Haryana

हिसाब : रंग के हिसाब से ही होता व्यक्ति का माइंडसेट : प्रो. संजीव

शहीद नायक ताराचंद राजकीय वरिष्ठ     माध्यमिक विद्यालय, डोभी में विद्यार्थियों के साथ डा. संजीव माथुर, प्राचार्य रेखा     मलिक एवं शिक्षक कंवलजीत नेहरा।

डोभी स्कूल में विद्यार्थियों को रंगों के आधारभूत तथ्यों से अवगत कराया

हिसार, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

के प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के शिक्षक डा. संजीव माथुर ने कहा है कि रंग व्यक्ति

के जीवन पर गहरा प्रभाव डालते हैं। रंग योजना और रंग मनोविज्ञान व्यक्तित्व विकास का

अहम हिस्सा हैं।

डा. माथुर शहीद नायक ताराचंद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डोभी के नौंवी

से बारहवीं के मीडिया विद्यार्थियों को बतौर विषय विशेषज्ञ संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम

की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य रेखा मलिक ने की जबकि संयोजन विद्यालय के शिक्षक

डा. कंवलजीत नेहरा ने किया।

डा. माथुर ने विद्यार्थियों को रंगों के आधारभूत तथ्यों से अवगत कराया तथा

समझाया कि प्राकृतिक तथा कृत्रिम रंग कैसे बनते हैं। उन्होंने बताया कि रंग किस प्रकार

हमारे जीवन का हिस्सा हैं। बड़े-बड़े व्यवसायिक ब्रांड रंगों के मनोविज्ञान को समझकर

अपने उत्पादों को बेचते हैं तथा आम आदमी तक अपने उत्पाद की पहुंच बढ़ाते हैं। व्यक्ति

की रंगों की पसंद के आधार पर उसके व्यक्तित्व को समझा जा सकता है। व्यक्ति को जिस प्रकार

का रंग पसंद है, उसी प्रकार का उसका माइंडसेट भी होता है। ऐसे में रंगों की समझ तथा जानकारी हर विद्यार्थी

को होनी चाहिए। रंगों की योजना और रंगों के

मनोविज्ञान को विद्यार्थियों को अच्छे से समझना चाहिए। डा. माथुर ने रंग योजना तथा रंग मनोविज्ञान के क्षेत्र

में रोजगार की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी तथा विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए

प्रश्नों के उत्तर दिए।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top