HEADLINES

जो व्यक्ति बच्चे को गोद लेता है, उसे अपनी पत्नी की सहमति लेनी चाहिए : हाईकाेर्ट

इलाहाबाद हाईकाेर्ट्

–हाईकोर्ट ने 41 साल पुराने गोद लेने के विवाद को समाप्त किया

प्रयागराज, 18 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 41 साल पुराने कानूनी विवाद का अंत करते हुए एक याचिका खारिज कर दी और हिन्दू दत्तक एवं भरण-पोषण अधिनियम, 1956 के तहत वैध गोद लेने की अनिवार्य शर्तों को दोहराया। न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा, “जो व्यक्ति बच्चे को गोद लेता है, उसे अपनी पत्नी की सहमति लेना अनिवार्य है,” जो कि वैधता की एक कानूनी शर्त है।

याचिकाकर्ता अशोक कुमार ने 12 मई, 1967 को दर्ज गोदनामा के आधार पर अपने गोद लेने के अधिकारों की अस्वीकृति को चुनौती दी थी। हालांकि, न्यायालय ने गोद लेने की प्रक्रिया में कई गम्भीर खामियां पाईं, जिसमें गोद लेने वाली मां के हस्ताक्षर और गोदनामा पर सहमति की अनुपस्थिति शामिल थी, जोकि अधिनियम की धारा 7 और 11 का उल्लंघन है।

न्यायमूर्ति शमशेरी ने कहा, “गोद लेने की प्रक्रिया में गोद लेने वाली मां की भागीदारी और गोदनामा पर उनके हस्ताक्षर की अनुपस्थिति स्पष्ट रूप से कानूनी आवश्यकताओं के अनुपालन की कमी को दर्शाती है। उनकी सहमति के बिना, गोद लेना वैध नहीं माना जा सकता।”

–मामले का इतिहास और पक्षों की दलीलेंयाचिकाकर्ता का तर्क था कि गोद लेने की प्रक्रिया कानूनी प्रावधानों के अनुसार पूरी की गई थी, जिसे एक पंजीकृत गोदनामा और गवाहों की गवाही से समर्थन मिला। याचिकाकर्ता के वकील ने तर्क दिया कि पंजीकृत गोदनामा को वैध मानने का पूर्वानुमान है जब तक कि इसे खारिज न किया जाए। उन्होंने जैविक पिता के बयान और गवाहों की उपस्थिति के प्रमाण के रूप में पुलिस प्रमाणपत्र को भी सहायक साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया।

इसके विपरीत, प्रतिवादियों के वकील सौमित्र आनंद ने तर्क दिया कि गोदनामा में कानूनी वैधता के महत्वपूर्ण तत्वों की कमी थी। आनंद ने बताया कि गोद लेने वाली मां ने न तो दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर किए और न ही गोद लेने की प्रक्रिया में भाग लिया। उन्होंने कहा कि हिन्दू दत्तक एवं भरण-पोषण अधिनियम के तहत पत्नी की सहमति एक पुरुष हिंदू द्वारा बच्चे को गोद लेने के लिए अनिवार्य है।

न्यायालय ने गवाहों के विरोधाभासी बयान की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रस्तुत साक्ष्य गोद लेने को साबित करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। न्यायमूर्ति शमशेरी ने यह भी कहा कि गोद लेने की प्रक्रिया के दौरान प्रस्तुत की गई तस्वीरें निर्णायक नहीं थीं क्योंकि उनमें प्रमुख व्यक्ति, विशेष रूप से गोद लेने वाली मां, दिखाई या पहचानी नहीं जा सकीं।

–न्यायालय का निर्णयन्यायालय ने राजस्व बोर्ड के निष्कर्षों को बरकरार रखा, जिसने गोद लेने को गोद लेने वाली मां की सहमति की कमी और गोद लेने की प्रक्रिया को निर्णायक रूप से साबित करने में विफलता के कारण अमान्य घोषित कर दिया था।

याचिका खारिज करते हुए, न्यायमूर्ति शमशेरी ने लम्बे समय से चल रहे मुकदमे पर खेद व्यक्त किया और कहा, “न्यायालय वादियों से माफी मांगता है क्योंकि यह मामला चार दशकों से अधिक समय से लम्बित है।”

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top