CRIME

अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर की एक व्यक्ति की हत्या

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए आए परिजन

हजारीबाग, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार की देर रात बड़कागांव के चेपा गांव निवासी प्रकाश ठाकुर(38) की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधी पांच-सात की संख्या में आए और दरवाजा खुलवाकर बिना कुछ कहे गोली चला दी।

घटना की सूचना मिलते ही डाड़ी थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग भेज दिया।

थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने बताया कि प्रकाश ठाकुर की हत्या किसने की, इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है। साथ ही आसपास के जंगलों में सघन छापेमारी अभियान पुलिस कर रही है। फिलहाल परिजनों के जरिये समाचार लिखे जाने तक किसी को नामजदआरोपित नहीं बनाया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार

Most Popular

To Top