Jharkhand

बकरी चोरी के आरोप में एक व्यक्ति की धुनाई

चोर की क्षतिग्रस्त वाहन

रांची, 25 मई (Udaipur Kiran) । रांची के सुखदेव नगर इलाके में रविवार को बकरी चोरी करते हुये पकड़े जाने पर एक व्यक्ति की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी, जबकि उसके अन्य साथी भीड़ का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब हो गए। गनीमत यह रही कि पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और चोर को भीड़ से छुड़ा कर थाने ले गई। नाराज लोगों ने मौके पर खड़ी चोरों की कार को निशाना बनाया और उसमें तोड़फोड़ की।

सुखदेव नगर थाना प्रभारी ने बताया की चोरी कर जितनी भी बकरियां ले जायी जा रही थीं, सबको बरामद कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे कानून अपने हाथ में न लें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top