Jharkhand

सड़क किनारे पेशाब कर रहे व्यक्ति को कार ने रौंदा, हुई मौत

परिजनों से बात करती पुलिस
थाने का घेराव करते परिजन

मृतक के परिजनों ने किया थाने का घेराव, कार के मालिक व चालक पर दर्ज हुई प्राथमिकी

रामगढ़, 16 फरवरी (Udaipur Kiran) । रामगढ़ थाना क्षेत्र के अरगड्डा बेंगामोड़ पर सड़क किनारे पेशाब कर रहे व्यक्ति को एक कार ने रौंद दिया। इस हादसे में हुई व्यक्ति की मौत के बाद ग्रामीणों ने रविवार को रामगढ़ थाने का घेराव किया। मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग रखी, जिस पर पुलिस ने पहल करने का आश्वासन दिया। थाने का घेराव करने पहुंची मृतक जयराम मुंडा की पत्नी फूलों देवी के बयान पर रामगढ़ पुलिस ने प्राथमिकी भी दर्ज की है। फूलों देवी ने पुलिस को बताया कि उसका पति जयराम मुंडा 9 फरवरी को गांव के ही एक व्यक्ति शिवा मुंडा और साढु भाई के साथ लड़की देखने कुजू ओपी क्षेत्र के हेसागढ़ा गया हुआ था। वहां से लौटने के दौरान बेंगामोड़ पर वह अपनी मोटरसाइकिल किनारे कर पेशाब कर रहा था। इसी दौरान गिद्दी की तरफ से रामगढ़ आ रहे स्विफ्ट कार जेएच 01 ईवी 3472 ने उसे धक्का मार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह कार बेहद तेज गति से चल रही थी और अनियंत्रित थी। हादसे के बाद कार वहां पलट गई। आनन-फानन में जयराम मुंडा को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया। रिम्स में इलाज के दौरान ही रविवार को जयराम मुंडा की मौत हो गई। मृतक के शव को लेकर परिजन सीधे रामगढ़ थाने पहुंचे और मुआवजे की मांग रखी। प्राथमिकी के आधार पर पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top