CRIME

यमुनानगर: घरेलू झगड़े से परेशान व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शव का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजन

यमुनानगर, 10 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । यमुनानगर की रामपुरा पुलिस चौकी के अंतर्गत राजमिस्त्री का काम करने वाले एक व्यक्ति ने घर पर पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लाल समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। मृतक की पहचान सुनील (40) निवासी गांव गधौली के रूप में हुई।

सोमवार को मृतक सुनील के भांजे दीपक ने बताया कि उसके मौसा राजमिस्त्री का काम करते थे और घर में घरेलू झगड़े के कारण अक्सर परेशान रहा करते थे। जिसके चलते उन्होंने कल घर पर देर शाम पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उनकी पांच बेटियां और एक बेटा है।

रामपुरा पुलिस चौकी के जांच अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को पंखे से उतार कर कब्जे में ले लिया। आज पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार बीएनएसएस 194 के तहत कार्यवाही की गई है।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top