नाहन, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर के बनेठी पंचायत के निहोग में घर में घुसकर एक बुजुर्ग व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने ओर घर से कीमती सामान चोरी के मामले में पुलिस ने एक नेपाली मूल के व्यक्ति अनिल कुमार को शिलाई से गिरफ्तार किया गया है। बुजर्ग पर हमला करने की यह घटना इसी महीने एक मार्च को सामने आयी थी।
निहोग के पृथ्वी सिंह आयु 78 वर्ष जोकि कबाड़ी का काम करता है। एक मार्च की आधी रात को हमला करके बुरी तरह से घायल कर दिया था व उन्हें पी जी आई चंडीगढ़ रैफर किया था। यह हमला तब हुआ था जब पृथ्वी सिंह घर में अकेला सो रहा था। आरोपी को अदालत ने पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इस मामले में अन्य साथियों के होने की आशंका के चलते पुलिस मामले की गहनता से जाँच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
