बीकानेर, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के नजदीक 38 केवाईडी के एक खेत में ग्वार की फसल के पास दाे किलो 538 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद हुई है। बॉर्डर पार से ड्रोन के माध्यम से हेरोइन भारतीय सीमा में फेंकने की आशंका के बाद पुलिस व बीएसएफ की टीम ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 16 करोड़ रुपए के करीब आंकी गई है।
खाजूवाला पुलिस उप अधीक्षक अमरजीत चावला ने बताया कि बॉर्डर पर हेरोइन की खेप आने की पुख्ता सूचना के बाद सीमा सुरक्षा बल की 96वीं वाहिनी के साथ संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इसमें खाजूवाला थानाधिकारी बलवंत कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल और बीएसएफ के समादेष्टा रेशमपाल सिंह व इंटेलीजेंस के उप समादेष्टा महेश चंद जाट की अगुवाई में सफलता मिली। टीम को 38 केवाईडी के एक खेत में ग्वार की फसल के पास एक पैकेट मिला। इसमें दाे किलो 538 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। प्रथम दृष्टया यह हेरोइन पाकिस्तान से आई माना जा रहा है। यह खेत अंतरराष्ट्रीय सीमा से साढ़े तीन किलोमीटर की दूरी पर है। पुलिस व बीएसएफ की टीम का सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित