RAJASTHAN

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के एलुमनाई की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के एलुमनाई की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

जयपुर, 28 जनवरी (Udaipur Kiran) । जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की एलुमनाई एसोसिएशन की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। नई कार्यकारिणी में एलुमनाई एसोसिएशन के संरक्षक प्रोफेसर संजीव शर्मा, कुलपति राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, प्रोफेसर सुनील कुमार यादव, अध्यक्ष, डॉ भानु प्रताप सिंह सचिव, डॉ गुलाब पमनानी उपाध्यक्ष, डॉ धर्मेंद्र चौधरी संयुक्त सचिव, डॉ मोहर पाल मीणा कोषाध्यक्ष, डॉ अजय साहू कानूनी सलाहकार के पद पर मनोनीत किया गया।

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान से आयुर्वेद चिकित्सा में अध्ययन करने के बाद आज देश और विदेश में आमजन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे चिकित्सक संस्थान का गौरव और पहचान है।

संस्थान की एलुमनाई एसोसिएशन हमेशा की तरह सभी के मिलने के लिए कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन करती रहेगी।

एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. सुनील यादव ने कहा राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की नवगठित कार्यकारी के सभी सदस्य मिलकर संस्थान की एलुमनाई के लिए कई कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन करेंगे। संस्थान की एलुमनाई के आयुर्वेद चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र का अनुभव और सहयोग का लाभ राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को मिल सके इस दिशा में भी कार्यक्रमों का आयोजन करने का प्रयास रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top