Uttar Pradesh

स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, एक नेपाली श्रद्धालु की मौत, नौ घायल

Hospital

बलरामपुर ,7 मार्च (Udaipur Kiran) । नेपाल से वाराणसी जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई और नौ नेपाली घायल हो गए। इनमें छह की हालत गंभीर बनी है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना जनपद के जरवा थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा के पास तुलसीपुर-जरवा सड़क मार्ग पर नगई मोड़ की है। सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी घायलाें को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में भर्ती कराया है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के परिजनों से संपर्क किया है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

(Udaipur Kiran) /प्रभाकर कसौधन

(Udaipur Kiran) / प्रभाकर कसौधन

Most Popular

To Top