




36 करोड़ की दर्जन भर परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
जौनपुर,05 मई (Udaipur Kiran) । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्विद्यालय के संगोष्ठी भवन में वन नेशन वन इलेक्शन पर बोलते हुए प्रभारी मंत्री ए के शर्मा ने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव सिर्फ चर्चा का विषय नहीं है, बल्कि यह भारत की जरूरत है। देश में हर कुछ माह में कहीं न कहीं बड़े चुनाव होते रहते हैं इससे विकास कार्यों पर विपरीत प्रभाव तो पड़ता ही है, साथ ही बड़े पैमाने पर धन का अपव्यय भी होता है। ऐसे में इस मुद्दे पर गहन अध्ययन और मंथन आवश्यक है।
एक साथ चुनाव होने से देश व राज्यों की विकास योजनाओं को रफ्तार मिलेगी, वन इलेक्शन सभी राजनीतिक दलों में आपसी सहमति के बाद ही इसे लागू किया जाएगा। क्षेत्रीय दलों के नुकसान की आशंका को खारिज करते हुए कहा कि 70 साल में मतदाता बहुत परिपक्व हो चुके है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रहित में यह विधान लागू करना चाहते हैं। उन्होंने सभी देशवासियों से वन नेशन वन इलेक्शन के विधान को लागू कराने के लिए भाजपा को समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश की जनता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पूरा सहयोग समर्थन मिल रहा है। आज इतनी बड़ी संख्या में लोग यहां उपस्थित हैं ये उस समर्थन का एक नमूना है।इस मौके पर प्रभारी मंत्री ए के शर्मा ने 36 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि चुनाव आयोग ने पहली बार साल 1983 में इसे लेकर सुझाव दिया था लॉ कमीशन ने भी वर्ष 1999 में वन नेशन, वन इलेक्शन की वकालत की थी। दिसंबर 2015 में लोकसभा और विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव आयोजित करने के लिये संसद की स्टेंडिंग कमेटी ने एक साथ चुनाव आयोजित करने पर वैकल्पिक और व्यावहारिक तरीका अपनाने की सिफारिश की थी।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
