Jammu & Kashmir

पुंछ में सिलेंडर फटने से एक मां और उसके बच्चे की मौत

पुंछ 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । पुंछ जिले की मंडी तहसील के ब्लॉक साथरा के सुदूर जंद्रोला इलाके में मंगलवार को सिलेंडर फटने से एक मां और उसके बच्चे की मौत हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि पुंछ जिले के सुदूर जंडलोरा इलाके में सिलेंडर फटने से मां और उसके बच्चे की मौत हो गई। गैस सिलेंडर उस समय फटा जब मां शाजिया रसोई में काम कर रही थी। अधिकारियों ने बताया कि दोनों की पहचान शाजिया अख्तर 28 और उसके एक वर्षीय बच्चे के रूप में हुई है दोनों मुहम्मद सज्जाद के घर में रहते थे। इस बीच पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी

Most Popular

To Top