CRIME

पिकअप में बना रखा था चलता फिरता पेट्रोल पंप, 1400 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ पकड़ा

चित्तौड़गढ़ शहर के निकट हाईवे पर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ के मामले में कार्यवाही करती रसद विभाग एवं सदर थाना पुलिस।

चित्तौड़गढ़, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर के सदर थाना इलाके में कोटा-उदयपुर फोरलेन पर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने पिकअप वाहन में चलते-फिरते पेट्रोल पंप को पकड़ा है। पिकअप के पीछे बॉडी में टंकी लगा कर पेट्रोल पंप का सेटअप किया हुआ था। साथ ही नोजल भी लगाया हुआ था, जिससे कि पेट्रोलियम पदार्थ भरा जा रहा था। मौके से पिकअप एवं एक दुकान से कुल 1430 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ मिला है। मामले की जानकारी मिलने के बाद रसद विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है। पेट्रोलियम पदार्थ के सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। वहीं पुलिस एवं रसद विभाग की इस कार्रवाई के बाद हाईवे पर अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थ बेचने वालों में हड़कंप मच गया।

जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ शहर के निकट हाईवे पर अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थ बिक्री की शिकायतें मिल रही थी। इस पर चित्तौड़गढ़ पुलिस नजर रखे हुए थे। वहीं शुक्रवार शाम को चित्तौड़गढ़ सदर थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक पिकअप में अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थ वाहनों में भरा जा रहा है। इस सूचना के बाद सदर थाना पुलिस ने पिकअप वाहन की तलाश शुरू की। थाना क्षेत्र में कोटा- उदयपुर हाईवे पर भंडारिया रोड के पास एक गैराज के यहां पिकअप वाहन खड़ा मिला। इस पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और टीम ने वाहन की जांच की। इसमें सामने आया कि पिकअप की बॉडी में टंकी लगा कर पेट्रोल पंप का सेटअप तैयार किया हुआ था। इस टंकी में पेट्रोलियम पदार्थ भरा हुआ था। वहीं नोजल लगा कर पेट्रोल पंप की तर्ज पर वाहनों में पेट्रोलियम पदार्थ भरा जा रहा था। मौके पर मिले चालक के द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया था। इस पर सदर थाना पुलिस ने वाहन चालक और इसके साथी को पकड़ लिया। वाहन की जांच की तो सामने आया कि इसमें लगी टंकी में पेट्रोलियम पदार्थ भरा हुआ था। लेकिन स्पष्ट नहीं हुआ कि किस तरह का पेट्रोलियम पदार्थ था। इस पर सदर थाना पुलिस ने मामले की सूचना रसद विभाग को दी। रसद विभाग चित्तौड़गढ़ से प्रवर्तन अधिकारी सुमन तिवारी मौके पर पहुंची। यहां पर प्रवर्तन अधिकारी ने कार्यवाही शुरू की। साथ ही पेट्रोलियम पदार्थ के सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए आगे भेजा जाएगा। प्रवर्तन अधिकारी की रिपोर्ट पर सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मौके पर सदर थाना से एएसआई सुरेंद्रसिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे थे।

कार्रवाई को लेकर प्रवर्तन अधिकारी सुमन तिवारी ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने एक पिकअप को रोका इसमें अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थ की बिक्री जी की जा रही थी। सदर थाना पुलिस की सूचना मिली थी कि अवैध बायो डीजल बेचा जा रहा है, लेकिन है यह पेट्रोलियम पदार्थ हो सकता है। पुलिस की सूचना पर जांच के लिए मौके पर पहुंची। यहां मिली पिकअप के अंदर इन्होंने ऐसा सिस्टम किया हुआ है कि टंकी लगा कर नोजल लगी हुई है। इससे इन्होंने वाहनों में पेट्रोलियम पदार्थ भरना बताया, जिसे हमने मौके पर भी देखा है। यह बाहर से लाकर यहीं से रोज वाहनों में अवैध तरीके से बेचते हैं। जांच के बाद पिकअप से 1200 तथा गैराज के पीछे स्थित दुकान में रखे ड्रम से 230 लीटर सहित कुल 1430 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ पकड़ा है। प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि नियमानुसार पेट्रोलियम पदार्थ और वाहन की जब्ती की जाएगी। सैंपल भी लिए जा रहे हैं इसके, जिसे एफएसएल रिपोर्ट में भेजेंगे कि यह पेट्रोलियम पदार्थ कौनसा है। मौके से मिले पिकअप के चालक ने बताया कि यह पिकअप मध्यप्रदेश निवासी जयप्रकाश सुखवाल की है।

निंबाहेड़ा से पेट्रोलियम पदार्थ लाना स्वीकारा

पुलिस और रसद विभाग को पिकअप के साथ नीमच निवासी

जाहिद खान व सिंगोली निवासी अनीस मंसूरी मिले हैं। इनसे प्रारंभिक पूछताछ हुई है। इसमें स्वीकार किया कि पेट्रोलियम पदार्थ यह पिकअप में निंबाहेड़ा से लेकर आते हैं। इसे चार पहिया और बड़े वाहनों में भी भरा जाता है। दो से तीन दिन में एक चक्कर निंबाहेड़ा का होता है। इन्होंने यह भी बताया कि दो साझेदार मिल कर इस अवैध धंधे में मालिक है। फिलहाल पुलिस पुलिस चालक और इसके साथी के बयानों की पुष्टि में जुट गई है कि यह सही बोल रहे हैं या गलत।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top