Haryana

कैथल में दुकान पर गई नाबालिग से जबरदस्ती का प्रयास, विरोध करने पर मारा चाकू

नाबालिग लड़की अस्पताल में दाखिल, युवक और उसका आप दोनों फरार

कैथल, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । पूंडरी के गांव सिरसल में दुकान पर गई एक नाबालिग लड़की से गांव के एक युवक ने जबरदस्ती करने का प्रयास किया। लड़की के विरोध करने पर युवक ने उसे चाकू मार कर घायल कर दिया। ‌घायल युवती को कैथल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना शनिवार देर रात की है। पुलिस ने रविवार को युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

आरोपी युवक व उसका पिता दोनों घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस युवक की तलाश कर रही है। शनिवार देर सांय सिरसल गांव की 16 वर्षीय युवती दुकान कश्यप चौपाल के पास पर अंडे लेने के लिए गई थी। जब वह दुकान से वापस लौट रही थी तो रास्ते में खड़े गांव के युवक शिवम पुत्र काशी राम ने उसे पकड़ लिया और जबरदस्ती करने लगा। लड़की ने जब विरोध किया तो युवक ने उस पर चाकू से वार किया। जो उसकी पीठ पर लगा। लड़की के शोर मचाने पर भीड़ जमा हो गई और उसके परिजन भी पहुंच गए। परिजनों ने तुरंत 112 पर डायल करके पुलिस को सूचित किया।

पुलिस रात को ही गांव में पहुंच गई और घायल लड़की को पूंडरी के अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से डॉक्टर ने उसे कैथल के अस्पताल में रेफर कर दिया। रविवार को पुलिस ने लड़की के बयान पर लड़के व उसके पिता के खिलाफ पोक्सो एक्ट में अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। ‌पूंडरी थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने बताया कि सूचना पाकर तुरंत दुर्गा शक्ति की टीम गांव में मौका पर पहुंची थी। उस समय तक आरोपी युवक फरार हो चुका था। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गांव से आरोपी युवक व उसका पिता दोनों फरार हैं। पुलिस जल्द ही युवक को गिरफ्तार कर लेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top