
डिंडौरी, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । डिंडौरी के सिटी कोतवाली क्षेत्र के लुकामपुर गांव में शनिवार सुबह स्टोन क्रेशर में फंंसने से एक नाबालिग मजदूर की माैत हाे गई। हादसे के समय नाबालिग मशीन में पत्थर भर रहा था तभी पट्टें में फंस गया और उसकी माैत हाे गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। क्रेशर मालिक से पूछताछ की जाएगी और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी
जानकारी अनुसार हादसा भवानी स्टोन क्रेशर में शनिवार सुबह हुआ। मृतक की मां लता बाई ने बताया कि उनका बेटा लकी 15 साल 9 महीने का था। पढ़ाई छोड़कर कई महीनों से क्रेशर में काम कर रहा था। क्रेशर मालिक उसे प्रतिदिन 250 रुपए मजदूरी देता था। शनिवार सुबह वह क्रेशर मशीन में पत्थर भरने का काम कर रहा था, जब यह हादसा हुआ। मृतक के पिता का नाम मनीष वनवासी है। वह भी उसी क्रेशर में ड्राइवर हैं, जहां हादसा हुआ। पिता को जानकारी है कि वह मजदूरी करने आता है। सिटी कोतवाली निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे के अनुसार, घटना की सूचना सुबह करीब 10 बजे मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
