Madhya Pradesh

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ गुना में आज निकलेगी महारैली

गुना, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सकल हिंदू समाज के आह्वान पर बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज (मंगलवार को) गुना में महारैली निकाली जाएगी। रैली के माध्यम से बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के समर्थन में आवाज बुलंद की जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसी प्रकार के प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं।

पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत सियारामदास महाराज और गायत्री परिवार की ऊषा शर्मा व एमपी शर्मा और पीएस चौहान ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं सहित अन्य अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित किया जा रहा है। वहां की सरकार ने 70,000 अल्पसंख्यक कर्मचारियों को जबरन इस्तीफा दिलवाया है और इस्कॉन मंदिर के प्रतिनिधियों सहित साधु-संतों को जेल में डाल दिया गया है। मानवाधिकार संगठनों ने भी इस मामले में चुप्पी साध रखी है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में दोपहर एक बजे से मौन जुलूस निकाला जाएगा। सभी समाजों और संगठनों को इस अभियान से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया गया है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top