फारबिसगंज/अररिया, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) ।लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान अररिया जिला में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जाना है। इसके सफल संचालन को लेकर जिला पदाधिकारी अररिया अनिल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणलय स्थित आत्मन सभागार में सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की विस्तृत रूप रेखा पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में उक्त अभियान से संबंधित प्रतीक चिन्ह का प्रदर्शन भी किया गया।
बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण के स्थापना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर स्वच्छता ही सेवा 2024 अन्तर्गत SBM के कारण स्वच्छता के क्षेत्र में आए बदलाव एवं उपलब्धियों को उत्सव के रूप में मनाया जाना है, जिसका थीम स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता है। स्वच्छता ही सेवा (SHS) 2024 अभियान का शुभारंभ 17 सितम्बर को जिलाधिकारी द्वारा स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखा कर किया जाएगा।
इस बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग को निदेशित किया गया कि जांच शिविर का आयोजन कर स्वच्छता कर्मीयों का स्वास्थ्य जांच तथा अस्पताल परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार शिक्षा विभाग को सभी विद्यालयों की सफाई, स्वच्छता से संबंधित निबंध, चित्रकला आदि प्रत्योगिता का आयोजन विद्यालय/प्रखंड/जिलास्तर पर सुनिश्चित कराने, जीविका डीपीएम को जीविका के सभी समुदाय अधारित संगठनों में सफाई अभियान, स्वच्छता पर चर्चा, सूखा-गीला कचरा पृथक्करण का प्रदर्शन सुनश्चित कराने, साथ ही कचरा/अपशिष्ट पदार्थों से उपयोगी वस्तु के निर्माण की दिशा में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को सभी पानी की टंकी की सफा-सफाई सुनिश्चित कराने हेतु निदेशित किया गया।
सभी कार्यपालक पदधिकारी नगर परिषद को अपने-अपने क्षेत्र में यदि कचरा डपिंग यार्ड चिन्हित नहीं किया गया तो इसे अविलम्ब चिन्हित करेें तथा चिन्हत स्थल पर ही कचरा का संग्रह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही श्रमदान अभियान हेतु भी सभी पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत विभिन्न माध्यमों द्वारा जागरूकता गतिविधियों का आयोजन करने का निर्देश दिया गया ताकि ताकि स्वच्छता को लेकर एक बेहतर संदेश दिया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar