लोहरदगा, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) ।लोहरदगा सर्किट हाउस में आगामी 16 जनवरी को बिहार बिस्कोमान के अध्यक्ष का चुनाव होना है। इस संबंध में एक बैठक का आयोजन वर्तमान बिस्कोमान अध्यक्षत डॉ सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में रविवार को हुई । इस बैठक में लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत ,बेरमो विधायक अनूप कुमार सिंह सहित बिहार के 12 विधायक उपस्थित थे ।बैठक प्रारंभ होने से पूर्व अध्यक्ष ने सांसद सुखदेव भगत का स्वागत किया ।इस बैठक में लोहरदगा ,गुमला, लातेहार ,सिमडेगा एवं गढ़वा जिले से चुने गए प्रतिनिधि उपस्थित थे जिन्हें वोट देने का अधिकार है। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि झारखंड के प्रतिनिधियों को ऋण चुकाने का एक अच्छा अवसर मिला है। 2012 में विरोधी पार्टी के लोग ने कहा था कि झारखंड के लोग बिहार बिस्कोमान के चुनाव में भाग नहीं लेंगे। वर्तमान अध्यक्ष ने केस लड़कर झारखंड के प्रतिनिधियों को वोट देने का अधिकार दिलाया था। भगत ने कहा कि वर्तमान अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह कर्मवीर है ।जब वे अध्यक्ष बने थे तो बिस्कोमान में मात्र 16 हजार रुपया था तथा 300 करोड़ का लायबिलिटी था उन्होंने अपने कर्म के बदौलत 300 करोड़ का लायबिलिटी समाप्त करवाया और अभी बिस्कोमान में 100 करोड़ की राशि उपलब्ध है ।झारखंड के प्रतिनिधि शत प्रतिशत डॉक्टर सुनील सिंह को वोट देंगे और वे उनके चुनाव में पूरा सहयोग करेंगे ।बेरमो विधायक अनूप सिंह ने कहा कि डॉक्टर सुनील कुमार सिंह का अध्यक्ष बनना तय है। उनके जीतने के बाद झारखंड के लोगों को प्रतिनिधि बनवाएंगे यह उनका जिम्मेदारी है। बैठक से पूर्व अध्यक्ष एवं सभी 12 विधायक लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत के आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की और उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी । बैठक में विधायक मुकेश रौशन ,विधायक विनय यादव, विधायक डब्लू सिंह, विधायक उदय यादव, विधायक छोटेलाल यादव ,रमेश चौबे सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर