Haryana

हिसार : कस्तूरबा गांधी स्कूलों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की मांगों बारे हुई बैठक

हिसार, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी यूनियन की राज्य कमेटी की बैठक जिंदल पार्क में हुई। रीतू नहला की अध्यक्षता में शनिवार को हुई बैठक में कर्मचारियों की मांगों बारे चर्चा की गई।

राज्य महासचिव दलेल राणा ने बैठक में बताया कि कस्तूरबा गांधी स्कूलों (केजीवी) में लगे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मेस कुक, चौकीदार, स्वीपर आदि की मांगों व मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में राज्य उपप्रधान सुभाष भाटी, रामफल शिकारपुर भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि मांगों में कस्तूरबा गांधी स्कूलों (केजीवी) में लगे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पक्का किया जाए जब तक पक्का न हो तब तक न्यूनतम वेतन 26000 रुपए दिया जाए, हैड कुक, कुक हेल्पर व स्वीपर को रात्रि में महिला वार्डन के साथ ड्यूटी पर नहीं लगाया जाए व ड्यूटी का समय निर्धारित किया जाए, राजपत्रित व साप्ताहिक अवकाश लागू किया जाए, हर माह 7 तारीख से पहले वेतन का भुगतान किया जाए, छात्र संख्या अनुसार व अपग्रेड किए गए स्कूलों में तमाम खाली पड़े पदों पर कर्मचारियों को लगाया जाए आदि मांगें शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top