Bihar

महाशिवरात्रि को लेकर सादर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

महाशिवरात्रि को लेकर सादर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

किशनगंज,24फरवरी (Udaipur Kiran) । महाशिवरात्रि को लेकर सादर थाना में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, बीडीओ व सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन की मौजूदगी में बैठक आयोजित की है।

इसमें महाशिवरात्रि पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी ने कहा कि यहां लोग सभी पर्व मिल जुलकर मनाते है। महाशिवरात्रि का पर्व भी अच्छे से गुजरेगी।एसडीएम ने कहा कि महाशिवरात्रि को लेकर भूतनाथ गौशाला मंदिर से जो शिव बारात निकाली जाती है उसमें सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। सदर थानाध्यक्ष ने कहा कि लाइसेंस में जो रूट निर्धारित है उस मार्ग पर पुलिस की तैनाती रहेगी। बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता हरि अग्रवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद मंडल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, पार्षद, चिंटू त्रिपाठ, मुकेश मल्लिक, संजय सिंह आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top