Madhya Pradesh

सागर:  न्यू बस स्टैंड स्थित दुकानों में लगी भीषण आग, सात दुकानें जलकर हुई खाक   

न्यू बस स्टैंड स्थित दुकानों में लगी भीषण आग

सागर, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सागर जिले के गौरझामर के न्यू बस स्टैंड स्थित दुकानों में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आगजनी की इस घटना में सात दुकानें जलकर पूरी तहर से खाक हाे गई। आग का धुआं उठते देख आसपास के लोग जागे और पुलिस को सूचना दी।

सूचना के बाद माैके पर पहुुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

घटना मंगलवार देर रात करीब दाे बजे की है। गौरझामर बस स्टैंड पर सौरभ पटवा, गौरव पटवा, संतोष पटेल, राजेश खटीक, गुड्‌डा चाट वाले की नाश्ता, सब्जी, दूध डेयरी, जनरल स्टोर समेत अन्य दुकानें है। मंगलवार रात अचानक एक दुकान में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि एक के बाद एक सात दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

आग लगी देख मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे जिन्होंने सूचना दुकानदारों, पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।

सूचना मिलते ही फायर फाइटर गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने की मशक्कत शुरू की। करीब दो से तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आगजनी में 7 दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग लगने से दुकानदारों का लाखों रुपया का नुकसान बताया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का पंचनामा बनाया है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top