जोधपुर, 10 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । शहर के निकटवर्ती बोरानाडा चतुर्थ फेज में आज एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री के सीजनिंग प्लांट में भीषण आग लग गई। सीजनिंग प्लांट से निकली चिंगारी से लकड़ी के बुरादे ने आग पकड़ी और देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। नगर निगम के साथ बोरानाडा से पहुंची तकरीबन दस दमकलों ने मिलकर दो घंटों में आग पर काबू पाया। सूचना पर बोरानाडा पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। आग को दोपहर तक काबू कर लिया गया। ऐहतियात के तौर पर एक दमकल को वहां रखा गया है।
जानकारी के अनुसार बोरानाडा स्थित चतुर्थ फेज में एक नामी हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री आई है। यहां फैक्ट्री के पास पीछे की तरफ चल रहे सीजनिंग प्लांट में आग की सूचना मिली। इस पर बोरानाडा से दमकल को वहां रवाना किया गया। आग की तीव्रता ज्यादा होने पर शास्त्रीनगर एवं बासनी से भी दमकल की गाडिय़ां वहां पहुंची। बताया गया कि संभवत: सीजनिंग प्लांट से निकली चिंगारी से लकड़ी के बुरादे ने आग पकड़ ली थी। जिससे वह फैल गई। वहां रखी सूखी लकडिय़ां भी आग की चपेट में आ गई और जलकर नष्ट हो गई। आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है। बोरानाडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। दस के तकरीबन दमकलों ने मिलकर आग पर काबू पाया है।
(Udaipur Kiran) / सतीश