Madhya Pradesh

कटनी: एटीएम में विस्फोट होने से होटल में लगी भीषण आग, कडी मशक्कत के बाद पाया काबू

होटल में लगी भीषण आग

कटनी, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के कटनी शहर में रंगनाथ थाना क्षेत्र के बरगवां स्थित मुख्य मार्ग पर एक नवनिर्मित होटल में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात भीषण आग लग गई। होटल के नीचे स्थित एटीएम में विस्फोट हो गया, जिससे तेजी से पूरे होटल में आग फैल गई। नगर निगम की फायर ब्रिगेड और पुलिस ने मशक्कत के बाद चार घंटे में आग पर काबू पाया। इस घटना में निर्माणाधीन होटल के साथ-साथ पास के ऑलिव रेस्टोरेंट का आधा हिस्सा जलकर राख हो गया। आग में कितना नुकसान हुआ है, फिलहाल इसका आंकलन किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग में पंजाब सिंध बैंक और उसका एटीएम संचालित है। इसके बगल में ही होटल का निर्माण हो रहा है। उसके पास में अलीबा रेस्टोरेंट का संचालन एक ही भवन में हो रहा था। यहां गुरुवार की रात करीब 12 बजे रेस्टोरेंट के कर्मचारी काम बंद करके चले गए। कुछ लोग बगल के कमरे में आराम कर रहे थे। अचानक से बिल्डिंग से धुंआ उठने लगा। इसके बाद रेस्टोरेंट के कर्मचारी बाहर निकले और थोड़ी भी देर में देखते-देखते आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी, जिसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना के बाद पहुंची नगर निगम की फायर ब्रिगेड ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बैंक के अंदर तक आग नहीं पहुंची है, लेकिन एटीएम जलकर खाक हो गया। वहीं रेस्टोरेंट का एक हिस्सा आग में जल गया।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा के स्वामित्व वाले इस होटल का उद्घाटन 15 जनवरी को होना था। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के 12 दमकल वाहनों को लगभग चार घंटे का समय लगा। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है। ऑलिव रेस्टोरेंट के मालिक योगेश रावलानी ने बताया कि आग की वजह से उनके रेस्टोरेंट को करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। कुल मिलाकर इस घटना में लगभग 50 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top