Madhya Pradesh

मंदसौर के गांधीसागर में चीता प्रोजेक्ट के लिए बनाए बाड़े में लगी भीषण आग

मंदसौर के गांधीसागर में चीता प्रोजेक्ट के लिए बनाए बाड़े में लगी भीषण आग

मंदसौर, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के गांधीसागर अभयारण्य में चीता प्रोजेक्ट के तहत बनाए गए बाड़े में आग लग गई। गुरुवार शाम करीब 4 बजे लगी आग लगातार फैल रही है। आग पर काबू पाने के लिए पास के नगर भानपुरा, रामपुरा और मनासा की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची हैं। यह इलाका अभयारण्य के चेनपुरिया गांव (रावलीकुड़ी) में आता है। आग लगने की सूचना मिलने पर जिला वन अधिकारी संजय रायखेड़े और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।

बता दें कि श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क के बाद अब मंदसौर जिले के गांधीसागर अभयारण्य में चीता प्रोजेक्ट के तहत चीते बसाने की योजना है। यहां जोर शोर से इसकी तैयारी भी चल रही है। यहां तक कि चीतों के लिए कई बाड़े भी बनाए गए हैं, लेकिन आज लगी अचानक आग ने बिकराल रूप ले लिया।

डीएफओं संजय रायखेरे ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर मैं गांधीसागर मौके पर आया हूं। आग पर काबू पाने का कार्य किया जा रहा है। नुकसान का मूूल्यांकन किया जायेंगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top