Haryana

बल्लभगढ़ में गोदाम में लगी भीषण आग, सामान जलकर हुआ राख

गोदाम में आग लगने के बाद बाहर निकलती लपटें।

फरीदाबाद, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । बल्लभगढ़ क्षेत्र के पंजाबी बाड़ा स्थित एक मकान में बने गोदाम में शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई। गोदाम में पॉलीथिन और झाड़ू सहित अन्य सामान रखा हुआ था। आग पर फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। अग्रसेन चौकी इंचार्ज संदीप ने बताया कि बल्लभगढ़ बाजार में परचून की दुकान करने वाले दुकानदार महेश ने पंजाबी बाड़ा स्थित किराए का मकान लेकर उसमें गोदाम बनाया हुआ है।

गोदाम में पालिथीन, झाड़ू और पानी के गिलास सहित अन्य सामान रखा हुआ था। जिसमें शॉर्ट सर्किट की वजह से करीब 8 बजे अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। वहीं सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ां आई और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इस दौरान गोदाम में रखा सारा सामान जल गया। गोदाम मालिक महेश ने बताया कि गोदाम में करीब 10 लाख रुपए तक का सामान रखा हुआ था। आग की वजह से मकान भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो है। आग लगने का सही कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, फिलहाल अभी शॉर्ट सर्किट ही बताया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top