Delhi

रेस्टाेरेंट और चाइनीज फास्ट फूड शॉप में लगी भीषण आग, 6 लोग झुलसे

रेस्टूरेंट और चाइनीज फास्ट फूड शॉप में लगी भीषण आग

नई दिल्ली, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । दक्षिण जिले के आईएनए स्थित केरला रेस्टोरेंट और साथ में बने चाइनीज फास्ट फूड शॉप में देर रात अचानक आग लग गई, जिसमें 6 लोग झुलस गए हैं। इनमें चाइनीज फास्ट फूड शॉप के मालिक सुनील भी शामिल हैं, जो 70 फ़ीसदी झुलस गए।

इसके अलावा इस हादसे में 26 साल का आशिकी नेपाली 10 फीसदी, 18 साल के अरुण 35 फीसदी, 26 साल का शिवा 40 फीसदी, 24 साल का शिव कुमार 25 फीसदी और 42 साल का गिरीश शामिल है। यह सभी 10 से 40 फीसदी झुलस गए हैं। इन सभी में से गंभीर रूप से झुलसे दो लोगों को एम्स हॉस्पिटल और चार को सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हादसा आईएनए मार्केट स्थित केरला रेस्टोरेंट में हुआ है। दमकल कंट्रोल रूम को तड़के 3:18 पर आग लगने की सूचना मिली थी। जैसे ही मामले की सूचना मिली मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशन से आग बुझाने वाली 7 गाड़ियां भेजी गई। फायर की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इसी बीच पता चला की इस हादसे की चपेट में आकर 6 लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें पीसीआर के द्वारा हॉस्पिटल ले जाया गया। आग शॉप नंबर 211 स्थित केरला रेस्टाेरेंट के अलावा साथ में बने शॉप नंबर 213 और 214 स्थित चाइनीज फास्ट फूड शॉप में भी लगी थी। जो शॉप ओनर घायल हुआ है, वह बीके दत्त कलोनी में रहता है। बाकी जो लोग घायल हुए हैं, वे सभी शॉप पर ही सोते हैं। आग लगने के बाद इन्होंने मालिक को सूचना दी, वो अपने घर से मौके पर पहुंचा।

उस समय आग लगी हुई थी, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आग की चपेट में आए सामान को इन लोगों ने बचाने की कोशिश की होगी और उसी के दौरान डीप फ्रीजर में हुए ब्लास्ट में वह सभी घायल हो गए। आगे की छानबीन स्थानीय पुलिस कर रही है। हालत में सुधार के बाद सभी के बयान लिए जायेंगे, तभी पूरा मामला साफ हो पाएगा।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी / रामानुज

Most Popular

To Top