फिरोजाबाद, 22 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । थाना उत्तर क्षेत्र के ककरऊ चौराहे के समीप रविवार को एक सीएनजी बस में अचानक आग लग गई। आग लगने से बस धू-धू कर जलने लगी। फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
थाना उत्तर क्षेत्र के ककरऊ चौराहे के समीप एक सीएनजी बस में रविवार को अचानक आग लगने से बस धू धू कर जलने लगी। आग लगती देख लोगों में हड़कम्प मच गया। आग की लपटे देख रास्ते से गुजर रहे वाहन जहाँ की तहाँ रुक गये। गनीमत रही कि घटना के समय बस में कोई यात्री या सामान नहीं था। जिससे बड़ा हादसा टल गया। सूचना फायर बिग्रेड को दी गयी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों मौके पर पहुंची। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इस घटना में किसी के भी घायल होने या मौत होने की खबर नहीं है, जो राहत की बात है। पुलिस और प्रशासन ने घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की है और जल्द ही आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़