आदमपुर के अलावा हिसार, बरवाला, खेदड़ व भट्टू
की 9 गाडिय़ों ने बुझाई आग
हिसार, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के कस्बा आदमपुर
के खैरमपुर रोड स्थित जाजूदा आयल मिल में मंगलवार को शार्ट-सर्किट से अचानक आग लग गई।
आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की नौ गाडिय़ों ने करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद
आग पर काबू पाया। आदमपुर की दो गाडिय़ों के अलावा हिसार से तीन, बरवाला से दो, खेदड़
थर्मल प्लांट व भट्टू की एक-एक दमकलों ने आग पर काबू पाया।
फैक्ट्री मालिक के अनुसार रोजाना की भांति मंगलवार
को फैक्ट्री में सरसों व बिनौला से तेल व खल निकालने का कार्य चल रहा था। अचानक हुए
शार्ट-सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और मशीनरी
के अलावा, वहां रखा भारी मात्रा में बारदाना, सरसों की खल व तेल, बिनौला की खल व तेल
को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगी देख वहां काम कर रहे कारिंदों ने शोर मचाया और पानी
के सबमर्शिबल व टैंकरों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया। इस बीच सूचना पाकर
आदमपुर फायर ब्रिगेड कर दो गाडिय़ां पहुंची लेकिन आग के भयंकर रूप लेने के चलते तीन
गाडिय़ां हिसार, दो बरवाला, एक-एक गाड़ी खेदड़ व भट्टू से बुलानी पड़ी। इन गाडिय़ों ने
शाम करीब साढ़े तीन बजे आग पर काबू पाया। फैक्ट्री मालिक सुमित जाजूदा के अनुसार नुकसान
का आंकलन किया जा रहा है। अंदेशा है कि आयल मिल में करीब चार से पांच करोड़ रुपये का
नुकसान हुआ है।
आदमपुर के फायर अधिकारी शैलेंद्र जांगड़ा ने
बताया कि फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी। फायर कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत
करनी पड़ी। गाडिय़ों को फैक्ट्री में लगे सबमर्शिबल से कई बार पानी भरना पड़ा।
आयल मिल में भीषण आगजनी के बाद आसमान में धुएं
का गुब्बार उठ गया। आसपास के लोगों के अलावा गांवों से काफी संख्या में किसान अपने
ट्रैक्टर और स्प्रे पंप लेकर दौड़े। मिल में लगी आग को बुझाने में स्थानीय लोगों व
किसानों ने भी काफी मदद की।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर