Delhi

रेल भवन के बाहर एक व्यक्ति ने खुद को लगाई आग

नई दिल्ली, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नई दिल्ली जिले में स्थित रेल भवन के बाहर बुधवार दोपहर एक व्यक्ति ने आत्मदाह करने की कोशिश की। व्यक्ति रेल भवन के बाहर पहुंचा और खुद को आग लगा दी। यह देख आसपास के लोग उसके पास पहुंचे और आनन-फानन में उसके ऊपर कपड़ा डाला और आग बुझाई।

सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने बताया कि वह व्यक्ति मामूली रूप से झुलस गया है। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। इस व्यक्ति ने आग क्यों लगाई, इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा। घायल की पहचान बागपत उप्र निवासी जितेंद्र के रूप में हुई है।

पुलिस को शुरुआती जांच में घटनास्थल से पेट्रोल बरामद हुआ है, जिससे यह साफ होता है कि घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। क्राइम के अलावा फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस को आत्मदाह करने वाले व्यक्ति के पास से दो पन्नों का एक नोट भी बरामद हुआ है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार अभी तक की जांच में पता चला है कि बागपत का कुछ मामला है, जिसको लेकर वह परेशान था।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top