HEADLINES

अमृतसर मंदिर पर ग्रेनेड हमले का आरोपित मुठभेड़ में ढेर, साथी फरार

मुठभेड़ में पुलिस कांस्टेबल घायल, बाल-बाल बचे

इंस्पेक्टर

चंडीगढ़, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । पंजाब पुलिस ने दो दिन पहले अमृतसर के मंदिर

पर ग्रेनेड हमला करने के आरोपित को साेमवार सुबह

खंडखाला इलाके में एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया, जबकि हमले का एक अन्य आरोपित माैके से

फरार हो गया। बदमाशाें की फायरिंग में एक

कांस्टेबल घायल हुआ है। पुलिस फरार बदमाश काे तलाश कर रही है।

पुलिस महानिदेशक

गौरव यादव ने साेमवार काे बताया कि 15 मार्च की रात अमृतसर के ठाकरद्वारा मंदिर पर ग्रेनेड

हमला किया गया था।

अमृतसर में इस मामले की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू दी। जांच के दौरान एसएचओ छेहर्टा को अपराध में इस्तेमाल की गई बाइक

के बारे में एक विश्वसनीय जानकारी मिली थी। इसी आधार पर सीआईए और छेहर्टा पुलिस की टीमों ने आरोपिताें को पकड़ने के लिए सोमवार सुबह तड़के खंडवाला में अभियान चलाया। पुलिस ने आरोपिताें की बाइक रोकने की कोशिश की, लेकिन आराेपिताें ने बाइक छोड़कर पुलिस पर गोलियां

चलानी शुरू कर दीं। आराेपिताें की इस फायरिंग से एक कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह घायल हाे गया। गुरुप्रीत के बाएं हाथ पर गोली

लगी। बदमाशाें की एक गोली इंस्पेक्टर अमोलक सिंह की पगड़ी में लगी और वे बाल बाल बच गए। एक गाेली पुलिस वाहन पर भी लगी। बदमाशाें की फायरिंग के जवाब में

पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश गुरसिदक गंभीर रूप से घायल

हो गया, जबकि उसका साथी विशाल मौके से फरार हो गया।

मुठभेड़ में घायल बदमाश गुरसिदक और कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह

को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान गुरसिदक की मौत हो

गई। पुलिस अब इस मामले में पाकिस्तान और आईएसआई से आरोपिताें के संभावित संबंधों की

भी जांच कर रही है। फिलहाल, फरार आरोपित विशाल की तलाश जारी है और पुलिस उसे पकड़ने

के लिए छापेमारी कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top