Assam

मणिपुर में तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार बरामद

मणिपुर में बरामद हथियार और विस्फोटकों की तस्वीर।

इंफाल, 03 मार्च (Udaipur Kiran) । सुरक्षा बलों ने मणिपुर के पहाड़ी और घाटी जिलों में तलाशी अभियान चलाकर बड़ी मात्रा में अवैध हथियार और गोला-बारूद बरामद किए। पुलिस ने सोमवार को बताया कि इंफाल पश्चिम जिले के लामशांग थाना क्षेत्र के सैरमखुल इलाके से हथियारों का जखीरा मिला।

बरामद हथियारों में 5.56 मिमी इंसास एलएमजी (एक मैगजीन व 20 राउंड गोलियां), एक एके-56 राइफल, तीन एसएलआर राइफल (अलग-अलग मैगजीन में 12, 10 और 8 राउंड गोलियां), एक 9 मिमी कार्बाइन 1ए1 (8 राउंड गोलियां), एक .303 राइफल (5 राउंड गोलियां), एक डबल बैरल गन, चार एचई-36 हैंड ग्रेनेड (बिना डेटोनेटर), एक चीनी हैंड ग्रेनेड, दो कैमोफ्लाज हेलमेट, तीन बुलेटप्रूफ जैकेट, चार बुलेटप्रूफ प्लेट, एक कैमोफ्लाज मैगजीन पाउच और एक खुकरी शामिल हैं।

सुरक्षा बलों ने अभियान जारी रखते हुए संदिग्ध इलाकों में तलाशी तेज कर दी है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top