कुपवाड़ा, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में क्रालपोरा के टी पी वन क्षेत्र में बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है।
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर बीएसएफ, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने 7-9 जनवरी के दौरान कुपवाड़ा के क्रालपोरा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के तहत टीपी वन क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान 01 पिस्तौल, 01 मैगजीन और 08 राउंड; 05 ग्रेनेड और एके-47 के 270 राउंड बरामद हुए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आतंकियों की तलाश में अभियान जारी है।—————–
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह