मीरजापुर, 3 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मड़िहान तहसील के देवरी गांव में 1.60 करोड़ रुपये की लागत से वृहद गोआश्रय स्थल का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए पहली किस्त के रूप में 80 लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं। इस गोआश्रय स्थल में 500 गोवंश के संरक्षण की व्यवस्था होगी।
गोआश्रय स्थल में चार शेड, एक कार्यालय, दो भूसा घर, पानी की टंकी और सोलर पंप की सुविधा होगी, जिससे पानी की समस्या न हो। निर्माण कार्य पूरा होने पर यहां आसपास के गोवंश को रखा जा सकेगा। हालांकि, वर्तमान में इसी स्थान पर 250 गोवंश क्षमता का आश्रय स्थल संचालित हो रहा है, लेकिन गोवंश की अधिक संख्या के कारण समस्या हो रही है।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य के लिए धनराशि उपलब्ध हो गई है और यूपीपीसीएल जल्द ही कार्य शुरू करेगी। जिले में ऐसे चार अन्य वृहद गोआश्रय स्थलों का निर्माण भी चल रहा है, जिनकी प्रत्येक पर 1.60 करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा