CRIME

ट्रक पर ट्रांसफार्मर के आड़ में छिपाकर ले जा रहे शराब का बड़ा खेप बरामद

अररिया फोटो:नरपतगंज थाना में एसपी जानकारी देते

अररिया,05 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।

जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के एनएच 57 फोरलेन सड़क पर कॉलेज के समीप देर शाम टाटा मिनी ट्रक पर ट्रांसफार्मर के अंदर छिपाकर रखे गए तस्करी के 8424 बोतल अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद किया।

पुलिस ने मौके से गाड़ी के चालक और तस्कर को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर से गहन पूछताछ की।जानकारी मिलते ही एसपी अमित रंजन नरपतगंज थाना पहुंचे और बरामद शराब की जांच की।पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है।शराब के खेप के साथ पकड़ा गया दोनों आरोपी उत्तरप्रदेश के रामपुर जिला के थाना केमरी निवासी नदीम अहमद पिता जीमल अहमद व उत्तराखंड के नैनीताल जिला के उधमसिंह नगर निवासी फरमान अली पिता फरजन अली बताया जा रहा है।नरपतगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की।नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास के नेतृत्व में पुलिस टीम जैसे ही उजले रंग की टाटा मिनी ट्रक जिस पर एक बिजली का ट्रांसफार्मर लदा हुआ था,संदेह के आधार पर रोका।लदे ट्रांसफार्मर की छानबीन करने पर उसमें से शराब बरामद होने पर गाड़ी को थाना लाया गया। ट्रांसफार्मर के अंदर से 8424 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।

एसपी अमित रंजन ने बताया कि जिला में शराब तस्करों पर पुलिस लगातार नकेल कस रही है।पिछले 15 दिनों में 10 हजार लीटर से ज्यादा शराब की बरामदगी की गई है एवं दर्जनों शराब में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि नरपतगंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में शराब बरामदगी को लेकर पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है। शराब का खेप ट्रक के अंदर ट्रांसफार्मर नुमा बनाकर उसके अंदर 8424 अंग्रेजी शराब की बोतलों को छिपाकर रखा गया था।बरामद शराब अरुणाचल प्रदेश निर्मित है और उसे असम से लोड किया गया था। मौके पर एसपी अमित रंजन के साथ फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष कुमार विकास,एसआई अशोक कुमार आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top