
कोलकाता, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कूचबिहार जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत चकचका इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान रिकु हुसैन (30), निवासी तूफानगंज, कूचबिहार के रूप में हुई है।
गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की सिलीगुड़ी यूनिट ने चकचका इलाके में छापेमारी कर एक बोलेरो वाहन को रोका। तलाशी लेने पर वाहन के अंदर से 354 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 90 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने वाहन को भी जब्त कर लिया है। पुलिस अब इस तस्करी से जुड़े बड़े नेटवर्क की जांच कर रही है। इस मामले में एनडीपीएस अधिनियम के तहत कोतवाली थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए एसटीएफ एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने बताया कि आरोपित को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा और पूरे तस्करी नेटवर्क की पड़ताल की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
