
कानपुर, 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिला कारागार में बंद कैदियों को पावन नगरी प्रयागराज संगम से गंगा जल मंगवाकर जेल परिषर में कुंभ स्नान की व्यवस्था शुक्रवार को करवाई जाएगी। यह जानकारी गुरुवार को जेल अधीक्षक बीडी पाण्डेय ने दी।
सभी सनातनियों के लिए काफी सौभाग्य की बात है कि 144 साल बाद कुंभ का आयोजन काफी भव्य रूप में करवाया जा रहा है। ऐसे में लगातार कुंभ जाने के लिए देशवासियों को प्रेरित भी किया जा रहा है। यही कारण है कि अभी तक करोड़ों श्रद्धालु कुंभ में स्नान कर चुके हैं लेकिन जेल में बंद कैदियों को कुंभ स्नान करने का पुण्य नहीं मिल पा रहा है। इसी क्रम में कानपुर जिला कारागार अधीक्षक बीडी पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जेल मंत्री दारा सिंह चाैहान के निर्देश पर संगम नगरी प्रयगाराज से गंगा जल मंगवाकर जेल परिसर में एक छोटा स्नानागार बनवाया गया है। जिसमें पानी भरा जाएगा। मटके में प्रयागराज से लाये गए जल को उसमें मिलाकर उस पवित्र जल से स्नान कराया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
