Bihar

मणिपुर के सीआरपीएफ कैंप में एक जवान ने साथियों पर चलाई गोली,पूर्वी चंपारण के एक जवान की मौत

मृतक सीआरपीएफ जवान रविरंजन का फाइल फोटो

-पहाड़पुर के मलदहिया गांव निवासी थे सीआरपीएफ जवान रविरंजन

पूर्वी चंपारण, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सिसवा मलदहिया गांव मे शुक्रवार को उस वक्त कोहराम मच गया जब सूचना मिली की इसी गांव के सीआरपीएफ जवान रविरंजन कुमार को उसी के साथी जवान ने गोली मारकर हत्या कर दिया है।

सिसवा मलदहिया गाँव निवासी राजाराम प्रसाद के दो पुत्र व एक पुत्री मे बड़े पुत्र रविरंजन कुमार (24) दिसम्बर 2022 मे सीआरपीएफ मे शामिल हुए थे । प्रशिक्षण के बाद मणिपुर मे एफ 120 बटालियन मे तैनात थे,जहां गुरुवार की शाम करीब 8 बजे संजय कुमार नाम का एक जवान अपने राइफल से अंधाधुंध फायरिंग कर दिया। जिसमे रविरंजन कुमार सहित एक अन्य की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी।

मिली जानकारी के अनुसार घटना में 8 जवान घायल हो ग‌ए। बाद मे आरोपी जवान संजय कुमार ने खूद को भी गोली मार लिया और उसकी भी मौत हो गयी । रविरंजन कुमार के नौकरी लगने के बाद ही उनकी एकलौती बहन का विवाह धूम-धाम से पिछले वर्ष ही संपन्न हुआ था। उसके बाद अब घर मे रविरंजन कुमार के विवाह की बात चल रही थी लेकिन रविरंजन कुमार का सपना सब-इंसपेक्टर बनने का था। रविरंजन के सहपाठी बताते है की छात्र जीवन से ही वे काफी होनहार व मेधावी रहे हैं।

रविरंजन कुमार का शव शुक्रवार को देर शाम तक घर नहीं पहुंचा है। परिजनो में घटना को लेकर कोहराम मचा है।सबका रो-रो कर बुरा हाल है।वही रविरंजन के घर रिश्तेदार व गांव वालो का भारी भीड़ जुटी है।सबको रविरंजन के शव आने का इंतजार है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top