CRIME

आजमगढ़ में 35 लाख रुपये के गांजे के साथ एक अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार गांजा तस्कर के साथ पुलिस टीम

आजमगढ़, 11 फरवरी (Udaipur Kiran) । जनपद की एसओजी और सिधारी थाना की पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में एक ट्रक से असम से मऊ जनपद लाये जा रहे करीब सवा दो कुंतल गांजा जब्त किया है। इस दौरान एक अन्तरराज्यीय गांजा तस्कर भी गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की कीमत 35 लाख रुपये आंकी गई है।

मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक सिधारी शशिचन्द चौधरी व एसओजी टीम प्रभारी संजय कुमार सिंह को सूचना मिली कि एक ट्रक जहानागंज की तरफ से आ रहा, जिसमें कुछ संदिग्ध वस्तु है। सूचना के बाद पुलिस टीम ने सुहेलदेव विश्वविद्यालय तिराहे पर पहुंचकर चेकिंग शुरू किया। इस दौरान एक ट्रक को आता देखकर पुलिस ने उसे रुकवाया। ट्रक में केवल चालक गाजीपुर निवासी मनोज यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो तो वह घबराने लगा। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो कुल 22 बण्डल 221.820 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि एसओजी और सिधारी थाना की पुलिस ने एक ट्रक से करीब सवा दो कुंतल गांजा बरामद हुआ है। उसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये है। इस दौरान एक अंतरराज्जीय गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। उसने बताया कि वह असम से गांजा लाकर मऊ जिले में देने के लिए ले जा रहा था। यह गांजा मऊ जिले रानीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले सौरभ सिंह का है। इससे पहले भी यह कई बार गांजे की खेप पहुंचा चुका है।

एसपी ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है। वहीं, फरार सौरभ सिंह पर 25 हज़ार का इनाम है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राजीव चौहान

Most Popular

To Top