

सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का किया स्वागत अभिनंदन
मुरादाबाद, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के तत्वावधान में बुधवार काे अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस सुअवसर पर मुरादाबाद महानगर में विशाल भगवा ध्वज यात्रा व शोभायात्रा मनमोहक झांकियों के साथ निकाली गई। जिसमें विभिन्न सैकड़ों युवक शामिल हुए। भगवा ध्वज यात्रा व शोभायात्रा जय श्री राम के जयकारों के साथ महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में निकली। मार्ग में विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने पुष्पवर्षा कर भगवा ध्वज यात्रा व शोभायात्रा का स्वागत अभिनंदन किया।
राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने बताया कि यात्रा में भगवान श्री राम की व हनुमान जी की सुंदर-सुंदर मनमोहक झांकियां शामिल रहीं। डीजे पर भगवान श्री राम की धुन से संपूर्ण मुरादाबाद महानगर राम मय हो गया। यात्रा में भगवान श्री राम और हनुमानजी की झांकी के लिए अयोध्या से कलाकार रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
