Uttar Pradesh

महावीर जयंती के पावन अवसर पर निकली विशाल शोभायात्रा

शोभा यात्रा

प्रयागराज, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर वृहस्पतिवार को पूरे सज-धज के साथ जैन मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। इस बीच डीजे, बैंड पार्टी व कलात्मक चौकियां अपने प्रदर्शन दिखा रही थीं।

ऐरावत हाथी, बग्घी में वर्धमान के माता-पिता दर्शन दे रहे थे। महिलाएं और बच्चे पीले रंग के वस्त्र पहनकर धार्मिक गीत गा रहे थे और नृत्य कर रहे थे। भक्ति गीत बज रहे थे। शोभायात्रा घंटाघर पहुंची तो वहां पर उसका जोरदार स्वागत किया गया। शरबत, आइसक्रीम अनेक प्रकार के खाने की चीजें प्रसाद रूप में वितरित की जा रही थीं । शोभायात्रा जैन मंदिर जीरो रोड से प्रारम्भ होकर बहादुरगंज बताशा मंडी लोकनाथ चौक घंटाघर जॉनसेनगंज एस सी वासु रोड होते हुए जैन मंदिर में सम्पन्न हुई।

मीडिया प्रभारी मो. अकरम शगुन ने बताया कि शोभायात्रा में शामिल राजू जैन, साहिल जैन, रजत जैन, विजय चौरसिया, अनूप केशरवानी, अजय चौरसिया, गोपाल मिश्रा, गौरी शंकर, पार्षद नेम यादव सहित सैकड़ों भक्त शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top