Haryana

हिसार : कृष्ण प्रणामी मंदिर व बाल सेवा आश्रम के 50वें वार्षिकोत्सव पर विशाल कलश यात्रा निकली

गांव कैमरी की गलियों से गुजरती कलश यात्रा में शामिल महिलाएं।

पांच दिन चलेंगे कार्यक्रम, अनेक गायकार व महानुभाव पहुंचेंगे

हिसार, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर व बाल सेवा आश्रम, कैमरी

का पांच दिवसीय 50वां वार्षिकोत्सव बुधवार काे स्वर्ण जयंती महोत्सव ब्रह्मलीन दयालदास महाराज

के आशीर्वाद से व परमहंस स्वामी सदानंद महाराज के सान्निध्य में आश्रम के प्रांगण में

शुरु हुआ। महोत्सव में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

श्रीकृष्ण प्रणामी सर्व कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी राजदास महाराज ने

बुधवार को बताया कि महोत्सव की शुरुआत कलश यात्रा से की गई। कैमरी गांव में स्थित श्रीकृष्ण

प्रणामी मंदिर से आश्रम तक निकाली गई कलश यात्रा में सैंकड़ों महिलाओं ने एक जैसी ड्रेस

पहनकर भाग लिया। बैंड बाजों व ढोल-ढमाकों के साथ गांव की गलियों से गुजरी कलश यात्रा

में लोग भजनों पर घंटों तक झूमते रहे। आश्रम पहुंचने पर सभी श्रद्धालुओं का स्वागत

किया गया। इसके बाद ध्वजारोहण किया गया। दोपहर को 108 श्रीमद्तारतम पारायण महायज्ञ

किया गया जिसमें स्वामी जगतराज महाराज, दिव्यानंद महाराज, मुकुंदशरण महाराज के अलावा

हजारों लोगों ने भाग लिया। महायज्ञ के समापन पर गुरुजनों का संबोधन व श्रीकृष्ण कथा

का शुभारंभ किया गया। महोत्सव में हरियाणा के अलावा दूसरे प्रदेशों से भी श्रद्धालुओं

ने भाग लिया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top