RAJASTHAN

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा मुख्यालय में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा मुख्यालय में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
भाजपा मुख्यालय में विशाल रक्तदान शिविर
भाजपा मुख्यालय में विशाल रक्तदान शिविर

जयपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हुए सेवा पखवाड़े के तहत राज्यभर में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की ओर से सेवा के कार्य किए जा रहे हैं। इस कड़ी में बुधवार को भाजपा जनता युवा मोर्चा की ओर से प्रदेश कार्यालय में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की और इस पुनीत कार्य के लिए सभी कार्यकर्ताओं को तैयार रहने का आह्वान किया।

भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई गाथा लिख रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्व में देश का मान बढ़ाया है और वे विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है। उनके जन्मदिन पर सेवा कार्य के लिए कार्यकर्ताओं में उत्साह है और भाजपा का बूथ स्तर का कार्यकर्ता उनके जन्मदिन पर शुरू की गई सेवा की मुहिम में आहुति देने के लिए आतुर है। उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों के इस मौसम में अस्पतालों में रक्त की कमी हो जाती है, ऐसे में युवा मोर्चा की पहल पर सेवा पखवाडा के तहत रक्तदान शिविरों का आयोजन कर पुनीत कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता और कार्यकर्ता प्रदेश की जनता के लिए अपने रक्त की एक—एक बूंद समर्पित करने के लिए तैयार है।

युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अंकित गुर्जर चेची ने बताया कि युवा मोर्चा द्वारा संपूर्ण प्रदेश में प्रत्येक जिला स्तर पर 19 सितंबर तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत आज युवा मोर्चा जयपुर शहर की ओर से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में भाग लेने के लिए सुबह से ही युवाओं में उत्साह रहा।

युवा मोर्चा जयपुर शहर जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह पुरुवंशी ने बताया कि रक्तदान शिविर में सैकड़ों युवाओं ने रक्तदान किया। जिसमें युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, सहकारिता मंत्री गौतम दक, विधायक गोपाल शर्मा, प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, प्रदेश मंत्री महेन्द्र कुमावत, मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, भाजपा कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, भाजपा नेता चन्द्रमनोहर बटवाड़ा, महामंत्री तेज सिंह, प्रदेश संयोजक सेवा पखवाड़ा नटवर सिंह किशनपुरा, प्रदेश सह संयोजक सेवा पखवाड़ा विक्रम चौधरी, दीपक शर्मा, जयपुर शहर सदस्यता अभियान संयोजक शैलेन्द्र भार्गव, अनिल शर्मा सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top