Jammu & Kashmir

26 अक्टूबर को अधिमिलन उत्सव के तहत माँ बाला सुंदरी धाम नगरी में होगा ऐतिहासिक समारोह

A historic ceremony will be held in Maa Bala Sundari Dham city under Adhimilan Utsav on 26th October

कठुआ 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक पहल पर केंद्रित ट्रस्ट समाधान फाउंडेशन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जिसमें फाउंडेशन प्रमुख पवन शर्मा ने आगामी 26 अक्टूबर 2024 को ’अधिमिलन उत्सव’ समारोह के बारे में मीडिया को जानकारी दी।

पत्रकारों को संबोंधित करते हुए पवन शर्मा ने बताया कि जम्मू-कश्मीर विलय दिवस की पूर्व संध्या पर माँ बाला सुंदरी धाम नगरी कठुआ में ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए जम्मू-कश्मीर के सभी क्षेत्रों से प्रतिभागी एक साथ आएंगे। उन्होंने कहा कि समाधान फाउंडेशन पूरे उत्साह के साथ डुग्गर प्रदेश के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों पर जीवंत ’अधिमिलन उत्सव’ की मेजबानी कर रहा है।

इससे पहले एसएफ ने अखनूर में ’जियो पोटा घाट’ और सांबा में पुरमंडल जैसे ऐतिहासिक स्थानों पर ’अधिमिलन उत्सव’ का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि एसएफ का प्राथमिक लक्ष्य डोगरा युवाओं और उनके उल्लेखनीय इतिहास के बीच बंधन को फिर से जगाना है। हमारा समुदाय विशिष्ट परंपराओं और भाषा में निहित एक अद्वितीय सांस्कृतिक पहचान का दावा करता है और जम्मू-कश्मीर और दुनिया भर में ’डुग्गर, डोगरा, डोगरी और डोगरीयत’ को बढ़ावा देने पर जोर देता है। पवन शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के नागरिकों से उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम में शामिल होने, महाराजा हरि सिंह जी की विरासत को श्रद्धांजलि देने और हमारे प्रसिद्ध डोगरा योद्धाओं की बहादुरी का जश्न मनाने का आग्रह किया है। इस अवसर पर दिगपाल सिंह, साहिल शर्मा, साहिल वर्मा, शिवानी राजपूत, विशव वर्मा, अक्षय भारती कार्यक्रम समन्वयक भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top