
शिवपुरी, 3 मई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में रन्नौद थाना क्षेत्र अंतर्गत माढ़ा गणेशखेड़ा गांव में पेट्रोल पंप के सामने शनिवार शाम को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र सहित परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो मासूम बच्चियां भी शामिल हैं। घटना के बाद कार सवार वाहन वहीं छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया और कार को जब्त कर मामले की जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार, शनिवार को रन्नौद निवासी संजय राजपूत की कार ने खरैह की तरफ से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार किशनलाल आदिवासी (57), पुत्र बंटी उर्फ सियानंद आदिवासी (30), पूनम पुत्र सियानंद आदिवासी (6), सलोनी पुत्र सियानंद आदिवासी (4) सभी निवासी खोराना की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयावह था कि टक्कर लगते ही चारों लोग सड़क पर गिर पड़े और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों में दो बच्चियों के अलावा एक बुजुर्ग और एक युवक शामिल है। चारों एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार इको कार ने टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतकों के शवों को तुरंत हटवाकर बदरवास के अस्पताल भिजवाया। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं और खोराना गांव के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कार चालक की तलाश की जा रही है।
थाना प्रभारी रविंद चौहान ने बताया कि कार और बाइक की टक्कर में चार लोगों की मौत हुई है। मृतकों में पिता-पुत्र और दो बच्चियां शामिल हैं। अभी मृतक पक्ष के लोग नहीं पहुंचे हैं, इसलिए अधिक जानकारी उनके आने के बाद ही मिल पाएगी। पुलिस कार मालिक से संपर्क करने में जुटी है।
(Udaipur Kiran) तोमर
