Uttar Pradesh

तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, एक की मौत, आधा दर्जन घायल

हादसे के बाद छतिग्रस्त वाहन

कानपुर, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । बिठूर थाना क्षेत्र स्थित मंधना फ्लाईओवर पर शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर पड़ताल में जुट गई है।

संभल जिले के हल्लू सराय निवासी नरेश अपनी पत्नी गुड़िया बेटी कशिश व पारिवारिक सदस्य शालू, आदित्य, नैना और ड्राइवर हर्ष के साथ अर्टिगा कार में सवार होकर प्रयागराज कुंभ स्नान करने जा रहे थे। मंधना स्थित फ्लाईओवर पर कार के आगे चल रहे टमाटर से लदे ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते हुए रिक्शा पलट गया और उसमें सवार चौबेपुर के मानपुर निवासी मुन्नी लाल कश्यप(60) की मौके पर ही मौत हो गयी। सुमित, रिक्शा चालक लालू और कार सवार चार अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद फ्लाईओवर पर करीब दो किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों काे अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि इन घटना में मृतक रिक्शे में टमाटर लादकर सब्जी मंडी में बेचने जा रहा था इसी दौरान हुए सड़क हादसे में उनकी मौत हो गयी। परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना में छतिग्रस्त हुए वाहनों को क्रेन की सहायता से हटवाकर यातायात को बहाल करा दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top