नई दिल्ली, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । दक्षिण जिले के हौजखास इलाके में रविवार देर रात को ओला-उबर कैब ने स्विगी डिलीवरी बॉय को टक्कर मार दिया। हादसे में बाइक सवार डिलीवरी बॉय चंद्रहास यादव की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर टक्कर मारने वाली कैब जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से मामले की जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि चंद्रहास परिवार के साथ चिराग दिल्ली में रहता था। वह मूलत: गांव शमशुद्दीनपुर, जहानागंज, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश का रहने वाला था।
परिवार में बुजुर्ग मां सुमित्रा, पत्नी रीमा के अलावा दो बेटी और एक बेटा है।
पुलिस के मुताबिक रविवार रात के समय वह काम के लिए अपनी बाइक से डिलीवरी के लिए हौजखास गए थे। जहां वह देर रात करीब 1.30 बजे फुटपाथ के पास खड़े होकर ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
