Delhi

तेज रफ्तार कार ने ऑटो में मारी टक्कर, एक की माैत

नई दिल्ली, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने मालवाहक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो पलट गया और चालक उसके नीचे दब गया। गंभीर हालत में उसे सिविल लाइंस स्थित ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान रंजीत कुमार (46) के रूप में हुई। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सब्जी मंडी शवगृह भेज दिया। हादसे के बाद ब्रेजा कार चालक मौके पर अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ऑटो और कार को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की छानबीन की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक रंजीत परिवार के साथ चौहान पट्टी, करावल नगर में रहता था। रंजीत मालवाहक ऑटो चलाता था। मंगलवार दोपहर के समय वह अपने ऑटो से कश्मीरी गेट से मजनू का टीला की ओर जा रहा था। इसने कहीं माल उतारा था। इस बीच दोपहर के समय मजनू का टीला के पास एक ब्रेजा कार ने पीछे से टक्कर मार दी।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top