Uttar Pradesh

मासूम बच्चे की गर्दन के ऊपर से निकली तेज रफ्तार बाइक, वीडियो हुआ वायरल

मासूम बच्चे की गर्दन के ऊपर से निकली तेज रफ्तार बाइक, वीडियो हुआ वायरल

परिजनों ने कोतवाली में बाइक चालक के खिलाफ दी तहरीरहमीरपुर 3 मई (Udaipur Kiran) । शनिवार को राठ कस्बे के औंडेरा रोड जुगियाना मोहल्ले में घर से अचानक निकले मासूम बच्चे की गर्दन पर तेज रफ्तार एक बाइक चढ़ते हुए निकल गई। घटना के बाद घायल बच्चे को कस्बे की सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए उरई मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। वहीं मासूम बच्चे की गर्दन से बाइक के निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। घायल बच्चे के पिता ने आरोपी बाइक चालक के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली में बाइक चालक भगत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार कस्बे के औंडेरा रोड जुगियाना इलाके का निवासी अजय कुमार का 5 वर्षीय पुत्र वैभव जो कि अपने घर के अंदर से दौड़ते हुए अचानक सड़क पर निकल गया। तभी उसी दौरान सड़क से निकल रही तेज रफ्तार बाइक की चपेट में वह आ गया। जिससे बाइक वैभव की गर्दन के ऊपर से रौंदते हुए निकल गई। हादसे के बाद बाइक चला रहे युवक ने बाइक को रोक कर मासूम बच्चे का कुशल क्षेम भी लिया तथा बच्चे का इलाज कराने का भी वादा किया। वहीं घायल मासूम बच्चे के परिजनों के अनुसार बाइक चालक अब इलाज कराने से मना कर रहा है। जिसके बाद घायल बच्चे के परिजनों ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। मामले में कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर रामआसरे सरोज ने बताया कि बाइक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है तथा आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top