West Bengal

गांव में घुसा हाथियों का झुंड, जमकर मचाया उत्पात

गांव में घुसा हाथियों का झुंड, जमकर मचाया उत्पात
ा

बांकुड़ा, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांकुड़ा जिले के जयपुर ब्लॉक के अंगरिया गांव में मंगलवार रात 52 हाथियों का एक झुंड घुस गया और जमके उत्पात मचाया। हाथियों के झुंड ने भोजन की तलाश में दो घरों में तोड़फोड़ कर दी। स्थानीय लोग हाथियों के झुंड को देखकर डरकर भागने लगे। पूरे गांव में दहशत फैल गयी। बाद में ग्रामीणों एकजुट होकर हाथियों के झुंड को गांव से बाहर निकाला। लेकिन इस दौरान हाथियों के झुंड ने तकरीबन 50 बीघे की आलू की फसल को नष्ट कर दिया। गांव के लोगों ने इस पूरी घटना के लिए वन विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है।

स्थानीय निवासियों ने बुधवार को आरोप लगाया कि वन विभाग द्वारा हाथियों के झुंड को ठीक से नियंत्रित नहीं कर पाने के कारण गांव के किसानों को यह नुकसान झेलना पड़ा।

उल्लेखनीय है कि एक जिम्मेदार न्यूज एजेंसी के तौर पर (Udaipur Kiran) ने मंगलवार को यह खबर दी थी कि बांकुड़ा के जयनगर ब्लॉक में 52 हाथियों का एक झुंड घूम रहा है और संभावित फसलों के नुकसान से जनमानस को आगाह किया था। स्थानीय प्रशासन भी माइकिंग कर लोगों से सचेत रहने का अनुरोध कर रहा था। लेकिन अंततः हाथियों ने नुकसान कर ही दिया।

विशेष सूत्रों के अनुसार, प्रशासन पीड़ितों को मुआवजा देने पर विचार कर रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top