Jharkhand

लोहरदगा के कैरो प्रखंड पहुंचा 20 हाथियों का झुंड, फसलों को रौंदा

लोहरदगा, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । हाथियों का एक झुंड रविवार रात लोहरदगा जिला के कैरो प्रखंड के सीमावर्ती बंडा गांव पहुंच गया। हाथियों के विचरण तथा चिंघाड़ने की आवाज सुनकर ग्रामीण घरों से निकलकर सड़क पर आ गये। इसके बाद हाथियों को गांव से खदेड़ दिया गया लेकिन हाथियों के झुंड ने भंडरा प्रखंड के कसपुर गांव होते हुए सेमरा के बाद तिलसीरी गांव के समीप सोमवार दिनभर डेरा जमाये रखा है।

इस दौरान हाथियों ने नवडीहा गांव के जुगल उरांव, कसपुर गांव के रामु लोहरा, एतवा उरांव, संतोष उरांव, अनिल उरांव सहित कई किसानों के धान फसलों को रौंद दिया है। हाथियों के झुंड में चार बच्चे व एक हथिनी सहित कुल बीस हाथी हैं। हाथियों के पतरा में प्रवेश करने के बावजूद ग्रामीण सड़को पर डटे रहे। सेमरा कसपुर, तिलसीरी अमदारी पलमी आदि गांवों के ग्रामीण रातजगा करने को विवश हैं। वन विभाग हाथियों के झुंड के विचरण की निगरानी कर रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर / चन्द्र प्रकाश सिंह

Most Popular

To Top